आप बधाई के पात्र है

कोरोना काल केवल एक महामारी नहीं था, वह आत्मविश्लेषण का अवसर भी था। आप पेट्रोल बचाकर, नींद पूरी कर, प्रकृति को साँस लेने का मौका देकर और वर्क फ्रॉम होम को सुव्यवस्थित कर बधाई के पात्र हैं। एक ठहराव ने हमें फिर से जीना सिखाया — सादगी से, सहानुभूति से।