स्मरणों की सरिता में एक दिन – लायंस क्लब सार्थक का अविस्मरणीय यात्रा-वृत्तांत

लायंस क्लब सार्थक की ‘सीता माता धाम’ वन-विहार यात्रा केवल एक पिकनिक नहीं, बल्कि एक जीवन्त अनुभव था—हास्य, रोमांच, संग-साथ और जलविहार से भरपूर। झरने में स्नान, अंत्याक्षरी की नोकझोंक, चलती बस में नृत्य, तीखे स्वाद की कचौरी, और अंत में दाल-बाटी-चूरमा की सुवास! कहीं कोई लंगूरों से गठजोड़ करता दुकानदार, तो कहीं टाइटैनिक स्टाइल में लेटे झरना-प्रेमी। स्मृतियों की सरिता में यह एक अविस्मरणीय दिवस था—‘एक दिन, एक जीवन’।