Login    |    Register
Menu Close

छतरियों के साये में-कविता रचना

बरसात में भीगा बूढ़ा आदमी, काँपती पत्नी के साथ डॉक्टर के क्लिनिक के बाहर खड़ा, डॉक्टर उसे छतरी देता है — पर उसकी आँखों की बारिश थमती नहीं।

छतरियों के साये में

बरसात की एक शाम थी।
पानी की बूँदें टीन की छत पर झमाझम गिर रही थीं,
और मैं अस्पताल के बरामदे में खड़ा,
बारिश से बचने को हाथ में एक छतरी लिए।

वह आदमी—बूढ़ा, झुका हुआ,
सिर से लेकर पाँव तक भीग चुका ।
उसकी आँखों में कोई आँसू नहीं,
पर बारिश की बूँदों में घुली हुई एक उदासी ।

वह मेरे क्लीनिक के गेट के पास रुका,
फटी हुई शॉल में काँपती बीमार पत्नी,
जिसकी साँसों की लय लड़खड़ा रही थी,
हवा के थपेड़ों में लहराते किसी पुराने झंडे की तरह।

“डॉक्टर साब… कुछ करिए… नहीं तो…”
शब्द पूरे नहीं हो पाए, बस एक लंबी साँस छूट गई।
मैंने उसे अंदर बुलाया,
वह संकोच से पीछे हट गया—
शायद फीस का डर,
या समाज का वह अंधा नियम,
जो गरीब को सिर्फ कगार पर चलने की इजाज़त देता है।

मेरी छतरी अभी भी मेरे हाथ में थी,
और वह आदमी और उसकी पत्नी—
खुले आसमान के नीचे,
उस बारिश में,
जहाँ सिर्फ दुःख भीगता है,
पर दर्द कभी सूखता नहीं।

मैंने बिना कुछ सोचे अपनी छतरी उस पर डाल दी।
पर यह कैसी विडंबना!
मेरी छतरी की परछाईं में खड़े उस बूढ़े की आँखों में
अब भी बारिश जारी थी।

उस रात, जब मैं घर लौटा,
अपनी आरामदेह कुर्सी पर बैठा,
तो सोचा—
क्या वाकई मेरी तकलीफें तकलीफें थीं?
क्या सच में मेरे दुःख बड़े थे?
या फिर वे सिर्फ मेरी कल्पना की नमी थे,
जो पहली बूंद के पड़ते ही सुख जाती हैं?

उस बूढ़े के दुःख के सामने मेरे दुःख,
एक अधूरी छतरी की तरह लगने लगे—
जिसमें से टपकते थे मेरे छोटे-छोटे गिले-शिकवे,
जो कभी पूरी तरह भीगे ही नहीं थे।

रचनाकार –डॉ मुकेश असीमित

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *