भारत जैसे विशाल और विविधतापूर्ण देश में “हरियाली” और “विकास” को लेकर एक लंबे समय से बहस चलती रही है। विकास का मतलब होता है आर्थिक तरक्की, आधारभूत संरचना का निर्माण, रोज़गार का सृजन और जीवन की गुणवत्ता में सुधार। वहीं हरियाली का तात्पर्य है – प्रकृति का संरक्षण, वन्य जीवन की सुरक्षा, जलवायु संतुलन और पर्यावरणीय स्थिरता। कई बार यह धारणा बन गई है कि विकास का रास्ता पर्यावरणीय विनाश से होकर जाता है। जैसे-जैसे शहर फैलते हैं, पेड़ कटते हैं, जंगल सिकुड़ते हैं, और कारखानों, सड़कों, बांधों आदि के लिए हजारों एकड़ हरित भूमि का दोहन होता है। इतिहास गवाह है कि भारत के औद्योगिक विकास के विभिन्न पड़ावों पर प्रकृति की बलि दी गई है – चाहे वह झारखंड में कोयला खनन हो या अरुणाचल में जल विद्युत परियोजनाएं, अथवा छत्तीसगढ़ व ओडिशा के आदिवासी क्षेत्रों में लौह अयस्क की खुदाई। ये तमाम उदाहरण यह साबित करते हैं कि जब भी आर्थिक विकास की परियोजनाएं शुरू होती हैं, तो वनस्पति, जैव विविधता और पर्यावरणीय संतुलन को नुकसान पहुंचता है।
परंतु यह स्थिति अनिवार्य नहीं है। यह केवल गलत नीतियों, स्वार्थपूर्ण दृष्टिकोण और पर्यावरणीय चेतना की कमी के कारण हुआ है। यदि विकास की प्रक्रिया को एक पर्यावरण-मित्र दृष्टिकोण के साथ डिजाइन किया जाए, तो यह हरियाली के साथ तालमेल बिठाकर आगे बढ़ सकता है। उदाहरणस्वरूप, यदि कोई हाईवे बने और हर दो किलोमीटर पर सड़क के किनारे हरित पट्टी लगाई जाए, यदि खनन से पहले और बाद में वन क्षेत्र का पुनः निर्माण किया जाए, यदि फैक्ट्रियों में प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र लगाए जाएं और नवीकरणीय ऊर्जा को प्राथमिकता दी जाए – तो विकास, पर्यावरण का शत्रु नहीं, उसका सहयोगी बन सकता है। अतः सबसे पहला और बड़ा सवाल यही है कि क्या हम विकास की परिभाषा को महज़ जीडीपी वृद्धि से आगे बढ़ाकर “सतत समावेशी विकास” (Sustainable Inclusive Development) के रूप में स्वीकार कर सकते हैं? यदि हाँ, तो हरियाली और विकास दोनों साथ-साथ चल सकते हैं, और भारत इस दिशा में नई भूमिका निभा सकता है।
भारतीय संविधान का अनुच्छेद 48A राज्य को यह निर्देश देता है कि वह पर्यावरण और वनस्पतियों के संरक्षण के लिए नीति बनाए और उन्हें लागू करे। अनुच्छेद 51A(g) नागरिकों को यह कर्तव्य देता है कि वे प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करें। इसके बावजूद, आज भारत विश्व के उन शीर्ष 5 देशों में शामिल है जहाँ वायु प्रदूषण सबसे अधिक है, वनों की कटाई तेजी से हो रही है, और जल स्रोतों का दोहन खतरनाक स्तर तक पहुंच चुका है। ऐसे में हरियाली और विकास को संतुलित करने की चुनौती और अधिक जटिल हो जाती है। एक ओर केंद्र और राज्य सरकारें ‘मेक इन इंडिया’, ‘स्मार्ट सिटी’, ‘इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’, ‘विकासशील राजमार्ग’, ‘कोयला खनन’ जैसे कार्यक्रमों पर बल देती हैं, तो दूसरी ओर देश भर में पर्यावरणीय आंदोलनकारियों, ग्रामीणों, आदिवासियों और पर्यावरणविदों की यह माँग होती है कि इन योजनाओं में पर्यावरणीय मूल्यांकन को गंभीरता से लिया जाए, और हरियाली की क्षति की भरपाई सुनिश्चित की जाए।
यहाँ एक संतुलित दृष्टिकोण अपनाना आवश्यक हो जाता है। भारत में ‘हरित विकास’की अवधारणा अब तेजी से आगे बढ़ रही है। उदाहरणस्वरूप – लद्दाख में सौर ऊर्जा से पूरी बस्ती चलाने की पहल, केरल में हरित भवनों का निर्माण, दिल्ली-एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहनों (को बढ़ावा देना और महाराष्ट्र में ‘वन महोत्सव’ के तहत लाखों पेड़ लगाना – यह सब संकेत देते हैं कि भारत हरियाली के साथ विकास की राह पर बढ़ सकता है। चुनौतियाँ फिर भी कई हैं – जैसे भूमि अधिग्रहण में पारदर्शिता की कमी, पर्यावरणीय स्वीकृति में भ्रष्टाचार, उद्योगों की ज़िम्मेदारी से बचने की प्रवृत्ति, और सरकारी योजनाओं का पर्यावरणीय दृष्टिकोण से निर्धारण न होना। यदि नीति-निर्माता, उद्योगपति, प्रशासनिक अधिकारी और नागरिक इस दिशा में ईमानदारी से सहयोग करें, तो हरियाली और विकास एक दूसरे के पूरक बन सकते हैं, विरोधी नहीं।
दुनिया के कई देश आज इस बात को सिद्ध कर चुके हैं कि हरियाली और विकास एक-दूसरे के विरोधी नहीं, बल्कि एक-दूसरे के सहायक बन सकते हैं। उदाहरण के लिए, स्कैंडिनेवियाई देश जैसे स्वीडन, नॉर्वे और डेनमार्क ने अपने औद्योगिक विकास को अक्षय ऊर्जा, कचरा प्रबंधन, और सार्वजनिक परिवहन के हरित मॉडल के साथ जोड़ा है। स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में 80% से अधिक ऊर्जा सौर और बायोमास जैसे स्वच्छ स्रोतों से आती है। वहां की सरकार ने ‘ग्रीन टैक्स’ और ‘कार्बन टैक्स’ जैसी नीतियाँ अपनाई हैं, जिससे कंपनियां पर्यावरण-मित्र तकनीकों की ओर प्रवृत्त हुई हैं। सिंगापुर जैसे छोटे देश ने सीमित संसाधनों के बावजूद ‘वर्टिकल गार्डनिंग’, वर्षा जल संचयन, और स्मार्ट सीवेज ट्रीटमेंट के माध्यम से हरियाली और विकास दोनों को साधा है।
भारत के लिए ये मॉडल अनुकरणीय हैं। यदि हम विकास के लक्ष्य को केवल आर्थिक आंकड़ों से नहीं, बल्कि “पर्यावरणीय संतुलन” और “स्थायी जीवन शैली” के संदर्भ में देखें, तो हम एक नये भारत की कल्पना कर सकते हैं – जो तेज़ी से विकसित भी हो और हरित भी। हाल ही में भारत ने G20 सम्मेलनों में ‘LiFE Movement’ यानी ‘Lifestyle for Environment’ का समर्थन किया है। यह विचार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया गया है, जिसमें यह संदेश है कि व्यक्ति से लेकर समाज तक की जीवनशैली को इस प्रकार

पूनम चतुर्वेदी शुक्ला
संस्थापक-निदेशक
न्यू मीडिया सृजन संसार ग्लोबल फाउंडेशन’ एवं
अदम्य ग्लोबल फाउंडेशन
ईमेल: [email protected]