मातृभूमि
इस धरती को नमन करें
इस माटी के गुण गाएँ।
यह गङ्गा जमुना की माटी इसका कण-कण चन्दन
उच्च हिमालय से गहरे सागर तक इसका वन्दन।
इसके पूजन को संकल्पों के सौ दीप जलाएँ
इस धरती को नमन करें इस माटी के गुण गाएँ।
इसके आँचल में अंकित हैं गाथाएँ वीरों की
जो तलवारों से खेले जो बौछार बने तीरों की।
जिनके बलिदानों से सजतीं हैं ये दसों दिशाएँ
इस धरती को नमन करें इस माटी के गुण गाएँ।
अवतारों की भूमि यही है विश्व शक्ति का पालन
श्विष्णु जी की लीलाओं का यही मनोहर आँगन
इसके माथे पर अंकित हैं जय की ज्योति कथाएँ
इस धरती को नमन करें
इस माटी के गुण गाएँ।
~मीनाक्षी आनन्द अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश

शैक्षिक योग्यता – बी.एस.सी., एम.ए. (अंग्रेज़ी और हिन्दी), बी.एड., सी.ई.टी:- अंग्रेज़ी, पी.जी.डी.सी.कंप्यूटर साइन्स। शिक्षण कार्य:– प्रशिक्षित स्नातक शिक्षिका, अंग्रेज़ी विभाग। भिन्न-भिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न सम्मान, पुरस्कारों से सम्मानित। *लेखन विधाएँ*– कविता, कहानी, लघुकथा, संस्मरण, लेख, निबंध, रिपोर्ताज आदि विधाओं के अन्तर्गत अंग्रेज़ी और हिंदी में लेखन और समीक्षा कार्य। प्रकाशन:– साझा संकलन- गद्य मंजूषा ; भावों का इन्द्रधनुष, मासिक पत्रिका- महिला अधिकार अभियान (दिल्ली), शब्दों की आत्मा (सोनीपत,हरियाणा), अभिनव प्रयास (अलीगढ़), कथा काव्य धारा (पटना), ज्ञान गङ्गा (अलीगढ़) दैनिक समाचार पत्रिका- दस्तक प्रभात- हिन्दी दैनिक (बिहार झारखण्ड), साप्ताहिक पत्रिका- अमर उजाला, हिन्दुस्तान, साप्ताहिक समाचार पत्र- शिखर की गूंँज इत्यादि पत्र-पत्रिकाओं में विभिन्न विधाओं के अंतर्गत हिन्दी और अंग्रेज़ी भाषा के लेखन का नियमित रूप से प्रकाशन। *अभिरुचि*- पठन-पाठन, लेखन और समाज-सेवा। निवासी:- ‘शकुन्तलम्’ माधव्ज़, द ड्रीम्स होम्स फ्लैट नम्बर 701, माधव्ज़ अपार्टमेंट्स शकुन गैलेक्सी पेट्रोल पम्प के पास, क्वार्सी बाय पास रोड , अलीगढ़ 202001
वाह 👌👌
ये शानदार आश्चर्य है मेरे लिए