हे प्रजातंत्र के प्रहरीगण, लोक तंत्र के इस विशाल नाटक का पटाक्षेप हो गया है. नाटक जहाँ झूठे वायदों की दुंदभी के आगे सच्चे संकल्प और भाव की तूती की आवाज दब के रह गयी थी.ये लोकतंत्र का आइना है, आपको चेहरा वो ही दिखाया जाता है जो आप देखना पसंद करते हैं. जाहिर है प्रत्येक उम्मेदवार अपनी उम्मीदों के घोड़े पर सवार होकर सत्ता की सीढ़ियों को चढ़ने का प्रयास कर रहा था. प्रत्येक वोट अपनी व्यक्तिगत और संकीर्ण महत्वकान्छाओं के आगे सामाजिक दायित्व को दरकिनार करने के लिए मजबूर प्रतीत होता है.राजनीतिक रंगमंच के अद्भुत कलाकार जानते हैं जनता को कैसा मनोरंजन पसंद है,जैसे राम लीला के रंगमंच पर असली तालियाँ बीच बीच में जोकर पात्र की मसखरी और नर्तकी के भोंडे नृत्य पर बजती है ,यहाँ भी कुछ कुछ ऐसा ही होता है. मत पेटिका में बंद मतों की अपनी कहानी से शुरू यह नाटक जिसके अंत को सुखान्त या दुखांत दोनों ही श्रेणी में रखा जा सकता है.काश ऐसा होता की मत पेटिका में बंद लोकतंत्र का यह किस्सा कभी उजागर ही नहीं होता. चुनावी रणक्षेत्र का धूल अब बैठ चुकी है, परिणामों की गणना संपन्न हो चुकी है।मतगणना के दिन जब सभी मतपेटियां अपने हिस्से की कहानिया गढ़ रही थी,गिनती के साथ ही जनादेश की धधकती ज्वाला में कोई अपनी रोटी सेंक रहा था, कोई अपने खून के आंसू रो रहा था. पिछले तीन दिनों से टेलीविज़न के पर्दे पर नटी नृत्य करते एग्जिट पोल्स ने जन-जन की धड़कनें थाम दी थीं, मानो समय के सागर में एक भयानक तूफ़ान आ गया हो। अब जब सब कुछ शांत है, तो चलिए इंतज़ार करते है ,इस रंगमंच के नाटक के क्लाइमेक्स सीन पर जो अब इस लोकतंत्र की बागडोर संभाले हुए जनसेवक निर्णय करेंगे ।
समय है स्वप्नद्रष्टा धरातल पर उतरें और चुनावी नतीजों के बाद, जनता की आशाओं के सारथी अपने वादों के घोड़े पर सवार होकर क्रियान्वयन की ओर अग्रसर हो जाएँ ! समय है नव-निर्वाचित सरकार के समक्ष नीतियों के नृत्य प्रदर्शन की , समय-समय पर इस लय के बदलने की , कभी तेज़, तो कभी मंथर ताकि यह नृत्य एकरस न होकर जनता का रसावादन करता रहे. चुनावी समर में किये कए आश्वासनों की अग्नी परीक्षा का समय है. नवनिर्वाचित सरकार को नीतियों की नौका को स्थिर पानी में ले जाने का चुनौतीपूर्ण कार्य सौंपा गया है.ताकि आरोप प्रत्यरोप के भंवर में भी नौका पार कर ली जाए.
हा! जहाँ एक ओर कुछ ‘पप्पु’ के पास होने की खुशियाँ मना रहे हैं, वहीँ दूसरी ओर कुछ ‘टॉपर’ के चूक जाने का मातम। यह जोड़-तोड़ की राजनीति, झूठे नैरेटिव का खेल, बस एक भ्रांति है कि लोकतंत्र की बागडोर जनता के हाथों में है, जबकि असलियत यह है कि इसे चंद हाथों ने अपने झूठे वादों, अनर्गल प्रलापों और आशंकाओं की चादर से ढँक दिया है।
इस लोकतंत्र का क्या कहना, जहाँ कौन अर्श से फर्श पर और कौन फर्श से अर्श पर एक झटके में आ जाए पता नहीं चले . जहाँ मुद्दों से भटकाव एक कला है। यह कला न केवल सरकारी गतिविधियों को नई दिशा दिखाती है, बल्कि उसके मायने भी बदल देती है। इस बार का चुनाव, आत्म-विश्लेषण का चुनाव है, जहाँ देश की असली तस्वीर साफ़ होती दिख रही है।
अविश्वास और डर की वह लहर, जो न केवल स्थितियों से, बल्कि लोगों के खुद के नजरिये और मानसिकता से भी उपजी है।और इसे समाज में फैलाने में पार्टियों ने एडी चोटी का जोर लगा दिया था,काफी हद तक अपने प्रयोजन में सफल भी हुए हैं. इसे पाटना अब अत्यंत आवश्यक है। नई सरकार को चाहिए कि वह नीतियाँ तय करते समय जनता के सहयोग और स्वीकृति का गहराई से मनन करे। हर किसी की आवाज को सुनना, उन छुपे हुए ‘जयचंदों’ को ढूंढना जरूरी है जो समाज को खोखला करने में लगे हैं। सभी को साथ लेकर चलने का यही सही समय है।
लोकतंत्र न केवल एक अभिनय कला की प्रदर्शनी नहीं , बल्कि एक दर्पण भी है, जो हमें न केवल समाज की, बल्कि हमारी अपनी भी, वास्तविकता दिखाता है।
~डॉ मुकेश ‘असीमित’
लोकतंत्र #नाटक #झूठेवायदे #सच्चेसंकल्प #विशालरंगमंच #चुनावीरणक्षेत्र #मतपेटिका #मतगणना #राजनीतिककलाकार #जनादेश #प्रत्येकउम्मेदवार #सत्ताकीसीढ़ियाँ #सामाजिकदायित्व #मनोरंजन #रामलीला #जोकरपात्र #नर्तकीकानृत्य #दुखांत #सुखान्त #आरोपप्रत्यारोप #नवनिर्वाचितसरकार #नीतियोंकानृत्य #आश्वासनोंकीअग्निपरीक्षा #जनताकीआशाएं #अविश्वासऔरडर #नीतियाँ #सहयोगऔरस्वीकृति #जयचंदों #अभिनयकला #समाजिकदर्पण

— डॉ. मुकेश ‘असीमित’
(लेखक, व्यंग्यकार, चिकित्सक)
निवास स्थान: गंगापुर सिटी, राजस्थान
पता -डॉ मुकेश गर्ग
गर्ग हॉस्पिटल ,स्टेशन रोड गंगापुर सिटी राजस्थान पिन कॉड ३२२२०१
पेशा: अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
लेखन रुचि: कविताएं, संस्मरण, लेख, व्यंग्य और हास्य रचनाएं
प्रकाशित पुस्तक “नरेंद्र मोदी का निर्माण: चायवाला से चौकीदार तक” (किताबगंज प्रकाशन से )
काव्य कुम्भ (साझा संकलन ) नीलम पब्लिकेशन से
काव्य ग्रन्थ भाग प्रथम (साझा संकलन ) लायंस पब्लिकेशन से
अंग्रेजी भाषा में-रोजेज एंड थोर्न्स -(एक व्यंग्य संग्रह ) नोशन प्रेस से
–गिरने में क्या हर्ज है -(५१ व्यंग्य रचनाओं का संग्रह ) भावना प्रकाशन से
प्रकाशनाधीन -व्यंग्य चालीसा (साझा संकलन ) किताबगंज प्रकाशन से
देश विदेश के जाने माने दैनिकी,साप्ताहिक पत्र और साहित्यिक पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेख प्रकाशित
सम्मान एवं पुरस्कार -स्टेट आई एम ए द्वारा प्रेसिडेंशियल एप्रिसिएशन अवार्ड ”
मेरी व्यंग्यात्मक पुस्तकें खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें – “Girne Mein Kya Harz Hai” और “Roses and Thorns”
संपर्क: [email protected]
YouTube Channel: Dr Mukesh Aseemit – Vyangya Vatika
WhatsApp Channel – डॉ मुकेश असीमित Facebook Page– Dr Mukesh Aseemit
Instagram Page – Mukesh Garg | The Focus Unlimited
LinkedIn – Dr Mukesh Garg
X (Twitter) – Dr Mukesh Aseemit