Login    |    Register
Menu Close

नाजिम वाला तलब पर हुआ बर्ड वाक का आयोजन Nazim Vala Talab -Birdwalk-डॉ मुकेश गर्ग

Nazim Vala talab Bird walk

गंगापुर शहर के नाजिम वाले तालाब पर क्लब 91 के सहयोग से बर्ड वाक का आयोजन रविवार २७ मार्च को किया गया

कार्यक्रम की मुख्य संयोजक डॉ मुकेश गर्ग ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य सभी शहर वासियों को और प्रकृति प्रेमी पर्यावरण प्रेमी वन्यजीव प्रेमियों को नाजिम वाला तालाब के प्राक्रतिक परिवेश के बारे मे जानकारी देना ओर इस स्थान के भविष्य में एक अछे विश्व प्रसिद्ध पक्षी विहार केंद्र के रूप में विकसित होने की सम्भावनाओं से अवगत कराना था

May be an image of 2 people, people standing, military uniform and outdoors

कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक रहा जिसमें स्पेशल गेस्ट के रुप में नगर परिषद सभापति शिवरतन जी अग्रवाल,क्षेत्रीय वनाधिकारी दीपक शर्मा जी और सेवानिवृत्त क्षेत्रीय वनाधिकारी भागीरथ गुप्ता जी ने शिरकत की

कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया कर्मी उत्तम इंडिया न्यूज़ सिटी न्यूज़ पोर्टल आदि भी उपस्थित रहे उन्होंने अपने ऑडियो विजुअल मीडिया के जरिए पूरे कार्यक्रम का लाइव कवरेज दियाकार्यक्रम बहुत ही सफल रहा है कार्यक्रम में 100 से अधिक शहरवासी भी उपस्थित रहे और सभी ने इस मुहिम में अपनी भागीदारी और सहयोग देने का वादा किया

May be an image of 9 people, people standing and outdoors

कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट शिवरतन जी अग्रवाल ने बताया कि नाजिम वाला तालाब सभी तरह से देसी विदेशी पक्षियों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि यहां पर पानी भोजन आवास और सुरक्षा के माकूल इंतजाम है जरूरत है तो इस स्थान को आने वाले टूरिस्ट के लिए सुगम बनाया जाए तथा यहां प्राकृतिक परिवेश को और हरा-भरा करा जाए जिसके लिए पहले से ही प्रयास शुरू कर दिए गए हैं सुंदरीकरण का कार्य शुरू हो चुका है और जल्दी ही यहां पर हजारों की तादाद में पेड़ लगाए जाएंगे उसके लिए कुछ सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग और प्राकृतिक और पर्यावरण प्रेमियों का सहयोग लिया जाएगा

क्षेत्रीय वनाधिकारी दीपक शर्मा जी ने भी जगह का अवलोकन करके और इस स्थान को अच्छे वर्ड वाचिंग सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए वन विभाग का पूरा सहयोग देने का वादा किया प्लांटेशन में और यहां के प्राचीन प्रवेश के संरक्षण में जो भी भूमिका वन विभाग की रहेगी उसे पूरा करने का वादा किया

May be an image of 5 people, people standing and lake

सेवा निवृत्त भागीरथ गुप्ता जी इस तालाब और आसपास के प्राकृतिक परिवेश को और अधिक खूबसूरत और देसी विदेशी पक्षियों के लिए अनुकूल बनाने के लिए कुछ सुझाव दिए जैसे कि पाल के एरिया को चौड़ा करके वहां पर पेड़ लगाए जाए बीच में टापू वाला एरिया है उसे भी चौड़ा करके वहां पर काफी तादाद में पेड़ लगाए जाए जिससे पक्षी वहां पर नेस्टिंग का काम सुगमता से कर सकें इसके अतिरिक्त हेमंत जैन,दिनेश चद गुप्ता ने भी अपने सुझाव दिए.

क्लब 91 के भी काफी संख्या में सदस्य वहां मौजूद थे और कार्यक्रम की सभी व्यबस्थाओ की संभाल रहे थे विजिटर्स के जलपान की व्यवस्था को भी पूरी तरह संभाला हुआ था

May be an image of 7 people, people standing, tree and outdoors

डॉ मुकेश गर्ग ने बताया कि वह पिछले १० साल से गंगापुर शहर के आसपास के क्षेत्रों को जो कि पक्षियों के लिए एक अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराते हैं ऐसे क्षेत्रो को पहचान कर और उन्हे प्रकृति प्रेमी पर्यावरण प्रेमी और पक्षी प्रेमियों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते रहे हैं जिससे देश विदेश से कई प्रकृति प्रेमी यहां इस स्थान पर आना चाहते हैं और यहां पर रुक कर बर्ड्स के बारे में स्टडी और फोटोग्राफ्स रिकॉर्ड करना चाहते हैं उसके लिए जरूरी है कि इस स्थान को इसके प्राकृतिक परिवेश को और इसकी ओरिजिनल थीम बनाए रखते हुए इसे नीट एंड क्लीन तथा सुगम और सुलभ बनाया जाए जिससे टूरिस्ट और बर्ड लवर्स को यहां आने में किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो और उनका यहां पर स्टे एक यादगार स्मृति शहर की लेकर जाए उन्होंने यह भी बताया कि इस दिशा में प्रयास शुरू हो चुके हैं नगर परिषद और वन विभाग अपनी तरफ से कार्य शुरू कर चुका है और भी जो कंसर्न डिपार्टमेंट है उनके सहयोग के लिए कवायद की जा रही है अभी पिछले दिनों जिलाधीश महोदय भी यहां पर निरीक्षण करके गए हैं और उन्होंने भी इस स्थान को विकसित करने में अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया है सभी शहरवासियों का आह्वान किया है कि वह प्रकृति से जुड़े इस स्थान पर सुबह या शाम को आकर नेचुरल प्राकृतिक वातावरण का आनंद लें साथी पक्षी विहार जो कि इस स्थान की सबसे बड़ी खूबसूरती है का शौक पाले और उन्हें किसी और पक्षी विहार स्थान से कम यह स्थान नजर नहीं आएगा

May be an image of 8 people, people standing and outdoors

अंत में सभी मीडिया कर्मियों और अतिथियों का धन्यवाद दिया गया और सभी विजिटर्स को धन्यवाद दिया गया. कार्यक्रम में क्लब ९१ के सदस्यों में राजेश मंगल अनुराग गुप्ता अशोक सोनी पवन गुप्ता संजय सेवा ओमप्रकाश गुप्ता रमेश किरण रेखा गर्ग अंजू गुप्ता देवेन्द्र सिंघल तथा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति सपरिवार मौजूद थे.

May be an image of 6 people, people standing, outdoors and tree

पता 26°29’51.3″N 76°43’01.2″Ehttps://goo.gl/maps/RtcTETsQF712V2o5ANazim vala talab

नाजिम वाला तालाब पाल वाला एरिया जयपुर बाईपास रोड गंगापुर सिटी राजस्थान

अधिक् जानकारी के लिए सम्पर्क करे 6350028707

follow me on Instagram @thefocusunlimited

mail ID [email protected]

Facebook ID mukesh.garg3

अगर आप नाजिम वाला तालाब की पक्षी और पर्यवरण सम्बन्धी ताजा न्यूज़ ,फोटोग्राफ्स पोस्ट आदि से अपडेट रहना चाहते है तो कृपया फेसबुक पर नाजिम बाला तालाब के लिए समर्पित एक ग्रुप है ,उसे ज्वाइन करे .आपके सुझाब और पोस्ट का स्वागत है https://www.facebook.com/groups/birdheaven

May be an image of 6 people, people standing and outdoors

निवेदक

डॉ मुकेश गर्ग बर्ड एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर

Leave a Reply