“तेरा दुःख तेरा ही होगा “इस कविता के माध्यम से, यथार्थ को अपनाने और स्वयं के साथ खड़े होने की प्रेरणा देने का प्रयास किया गया है। उम्मीद है, यह आपको अपने दुखों से लड़ने और जीवन की सच्चाइयों को स्वीकार करने की शक्ति देगा।
जीवन की राहों में दुःख के कांटे जब भी बिछे पाए ,
जब अपना साया ही अपने अक्स से बिमुख हो जाए ।
दोस्त बने, साथी मिले, पर तुम्हे समझ ना पाए,
“तेरा दुख तेरा ही होगा”, ये साए की तरह मंडराए ।
हंसी खेल मस्ती में उलझे, सब अपनी राह चले जाते ,
दुखों का बोझ समझा ना कोई, दिल की जगह दिमाग लगाते ।
आँसू पोंछने वाला कोई ना दिखेगा दूर तलक ,
“तेरा दुख तेरा ही होगा”, जीवन की धूप ये सबक सिखाते ।
अपने साये से ही लड़ना सीख, दुख की इस घड़ी में,
हर दर्द भूल बढ़ आगे आशाओं के दीप जलाकर ।
समय बहा ले जाएगा, ये गम की सभी नदियाँ
,”तेरा दुख तेरा ही होगा”, बदल बहाव नदी का आकर ।
दुखों का समंदर जब भी तूफान बन जाए,याद रखना,
खुद की मजबूती ही तुझे पार लगाए ।
अपनी कहानी का हीरो तू, लिख अपनी इबारत खुद,
“तेरा दुख तेरा ही होगा” ये दुनिया शतरंज की चाल बिछाए ।
इस दुख की घड़ी में, अपने आप को पहचान,
ना सहारा दूसरों का, ना किसी से कर पुकार ।
जो बीत गया, उसे बीत जाने दे, कर नई सुबह का इंतजार,
“तेरा दुख तेरा ही होगा”, ये ही है जीवन का सार ।

— डॉ. मुकेश ‘असीमित’
(लेखक, व्यंग्यकार, चिकित्सक)
निवास स्थान: गंगापुर सिटी, राजस्थान
पता -डॉ मुकेश गर्ग
गर्ग हॉस्पिटल ,स्टेशन रोड गंगापुर सिटी राजस्थान पिन कॉड ३२२२०१
पेशा: अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
लेखन रुचि: कविताएं, संस्मरण, लेख, व्यंग्य और हास्य रचनाएं
प्रकाशित पुस्तक “नरेंद्र मोदी का निर्माण: चायवाला से चौकीदार तक” (किताबगंज प्रकाशन से )
काव्य कुम्भ (साझा संकलन ) नीलम पब्लिकेशन से
काव्य ग्रन्थ भाग प्रथम (साझा संकलन ) लायंस पब्लिकेशन से
अंग्रेजी भाषा में-रोजेज एंड थोर्न्स -(एक व्यंग्य संग्रह ) नोशन प्रेस से
–गिरने में क्या हर्ज है -(५१ व्यंग्य रचनाओं का संग्रह ) भावना प्रकाशन से
प्रकाशनाधीन -व्यंग्य चालीसा (साझा संकलन ) किताबगंज प्रकाशन से
देश विदेश के जाने माने दैनिकी,साप्ताहिक पत्र और साहित्यिक पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेख प्रकाशित
सम्मान एवं पुरस्कार -स्टेट आई एम ए द्वारा प्रेसिडेंशियल एप्रिसिएशन अवार्ड ”
मेरी व्यंग्यात्मक पुस्तकें खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें – “Girne Mein Kya Harz Hai” और “Roses and Thorns”
संपर्क: [email protected]
YouTube Channel: Dr Mukesh Aseemit – Vyangya Vatika
📲 WhatsApp Channel – डॉ मुकेश असीमित 🔔
📘 Facebook Page – Dr Mukesh Aseemit 👍
📸 Instagram Page – Mukesh Garg | The Focus Unlimited 🌟
💼 LinkedIn – Dr Mukesh Garg 🧑⚕️
🐦 X (Twitter) – Dr Mukesh Aseemit 🗣️