Login    |    Register
Menu Close

नाजिम वाले तालाब पर इस बार सर्दी के मौसम में प्रवासी पक्षी कॉमन कूट कर रहे है विचरण Dr Mukesh Garg

नाजिम वाले तालाब पर इस बार सर्दी के मौसम में प्रवासी पक्षी कॉमन कूट बड़ी तादाद में पहुंचे मैं इस बार दिसंबर से फरवरी माह तक लगातार नाजिम तालाब पर प्रवासी पक्षियों के आगमन को वॉच कर रहा हूं सर्दी के तेज होने के साथ ही नाजीम तालाब पर और प्रवासी पक्षियों के साथ-साथ कॉमन कूट का भी आगमन झुंड में होने लगा यह पक्षी नार्दन पिंटेल कॉमन टील गढ़वाल सैंडपाइपर लिटिल रिंग फ्लावर ब्लैक टेल्ड गोंडवीट रेड सैंड पाइपर यूरेशियन स्पून बिल रिवर टर्न रफ बर्ड्स फ्लेमिंगो गुल टर्न लिटिल ग्रेबे कॉन्टैक्ट सपोर्ट बिल्डर पेंटेड स्टोर्क ओपन बिल स्टोर्क आईबिस ब्लैक आईबिस स्पू्नबिल डाल्टन किंगफिशर व्हाइट ब्रेस्टेड किंगफिशर एयरटेल मार्श सैंडपाइपर आदि कई प्रजातियों के जलीय पक्षी यहां नाजिम तालाब पर चिन्हित किए गए हैं उनके रिकॉर्ड फोटोग्राफ्स लिए गए हैं उनकी बिहेवियरल एक्टिविटी का भी मैंने गहनता से अध्ययन किया क्योंकि इस वर्ष समूचे राज्य में अच्छी बारिश हुई है नाजिम तालाब भी पानी से लबालब है इसलिए इस साल यहां काफी संख्या में प्रवासी पक्षियों का आगमन हुआ यहां की झील में मछलियों का भी ठेका दिया जाता है जिससे यहां मछलियों की मात्रा भी प्रचुरता में होती है आसपास का शांत वातावरण व तालाब में भोजन की उपलब्धता अधिक होती है इसलिए यहां पर काफी तादाद में प्रवासी पक्षी पहुंचते हैं
मैं थोड़ी सी जानकारी इस कॉमन कूट पक्षी के बारे में देना चाहता हूं यह मीडियम साइज का वाटर बर्ड है जोकि क्रेक एंड रेल फैमिली रैलीडी से बिलॉन्ग करता है या यूरोप अफ्रीका एशिया और भारत उपमहाद्वीप में मिलता है ज्यादातर यह कम जल प्रभाह वाले जलाशय तालाब जोहड़ें नदिया आदि में मिलता है इसका वजन लगभग 612 ग्राम होता है टोटल लेंथ 35 से 40 सेंटीमीटर जाते उसके ब्लैक प्लमेज होते हैं जो यंग बर्ड में पेल कलर के होते हैं एडल्ट बर्ड में वाइट कलर की फ्रंट शील्ड होती है बिल वाइट और पिंक पिंक होती है लेग छोटे होते हैं और दूसरी रेल के तुलना में मजबूत होते हैं चूजो मैं रेडिश कलर का प्लुमेज होता है मुख्य्टी हेड पर और फेस पर
इनका प्राइमरी भोजन प्लांट मैटर एल्गी शैवाल जलीय वनस्पति होता है इसके अलावा यह छोटी मछलियां मॉलस्क जलीय कीड़े लारवा आदि भी खा लेती है अपने भोजन के लिए या तो मैदान में ग्रेजिंग करती है या नदियों के बॉर्डर के किनारे और पानी में तैर कर अपना भोजन लेती है इनका ब्रीडिंग समय फरवरी से सितंबर यूरोप बाले देशो में होता है इंडियन उपमहाद्वीप में मई से सितंबर में ब्रीड करती है इनका नेक्स्ट जलीय मटेरियल का रीड लीव्ज और ग्रास का बना होता है फ्लोटिंग नेस्ट होता है जो उनचे प्लेटफार्म पर झाड़ियों में या पेड़ों में 3 मीटर की ऊंचाई तक पानी से होता है क्लच की साइज 10 अंडे तक रहती है जो यूरोप की और एशिया की उत्तरी ध्रुव वाली पॉपुलेशन है यह सर्दी के समय में दक्षिण की तरफ अगस्त नवंबर के महीने में माइग्रेट करती है यह फरवरी से मई के महीने में वापस अपने ओरिजिनल प्लेस पर जाती है
Photographer
Dr Mukesh Garg
bird and wildlife photographer
Conservationist
follow me on Instagram @thefocusunlimited
mail ID [email protected]
Facebook ID mukesh.garg3
website www.baatapnedeshki.in
Location of Nazim Bala Talaab bypass road
https://maps.app.goo.gl/Tu4sUXVpvKPyfGMLA

Leave a Reply