Login    |    Register
Menu Close

नाजिम वाले तालाब पर प्रवासी परिंदों का दुनिया का एक और खूबसूरत उपहार कॉमन रेडसंक-Dr Mukesh Garg

Common Redshank at nazim Vala Talaab Gangapur city

दोस्तों नाजिम वाले तालाब पर प्रवासी परिंदों का दुनिया का एक और खूबसूरत उपहार कॉमन रेडसंक इस बार सर्दीयों में काफी तादाद में दिखाई दिए है
इस पक्षी के हिंदी में कई नाम है -सुरमा छोटा बटन आराक्त्पाद जलरक कहते हैं

इसका वैज्ञानिक नाम Tringa totanus है

प्रजनन काल मई से जुलाई का

आकार लगभग 28 सेंटीमीटर

माइग्रेटरी स्टेटस यह शीतकालीन प्रवासी है

May be an image of wading bird and nature

सामान्यतः दिखाई पड़ने वाला ये पक्षी नाजिम वाले तालाब पर भी अपनी उपस्थिति इस शीतकालीन प्रवास में पूरी सर्दियों में दी हैसुरमा की लंबाई लगभग 11 इंच नर और मादा एक ही रंग रूप के होते हैं यह शीत ऋतु में जलाशयों के किनारे प्राय 1या 2 या झुंडो में दिखाई देते हैं इसका ऊपरी भाग मटमैला भूरा और नीचे का भाग सफेद रहता है टांगे लाल सुर्ख व् लंबी होती हैं चोंच कृष्ण रंग की व लंबी तथा मूल स्थान पर लल्छोंह होती हैबहरी श्वेत रिंग लिए हुए नेत्र कृष्ण वर्ण होते हैं Dene के छोटे पंख से होते हैं पूछ वाइट होती है जिस पर वाइट और ब्लैक धारियां होती है सूरमा के पंख शीतकाल में अपेक्षाकृत कम गहरे रंग के होते हैं परंतु प्रजनन काल में गहरे रंग के हो जाते हैं

May be an image of bird and nature

इनका निवास

यह भारत का रितु कालिक पक्षी है जो शीत ऋतु में यहाँ आ कर पूरे देश में पसर जाता है इसे नदियों के किनारे झीलों और जलाशयों के किनारों पर कीड़े मकोड़े खाते या विश्राम करते देखा जा सकता है इसे बड़ी नदियों का किनारा अधिक रुचिकर लगता है सूरमा विशेषता प्रजनन काल में कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में रहता है इस समय पूरे भारतवर्ष पाकिस्तान श्रीलंका बांग्लादेश और म्यांमार में दिखाई देता है सुरमा भारतवर्ष का ऋतू कालिक होने के कारण यहां अंडे नहीं देती है

May be an image of wading bird, body of water and nature

प्रजनन

यहां प्रवास का समय पूरा करके गर्कमियों में कश्मीर लद्दाख क्षेत्र में जाकर प्रजनन करते हैंयह मुख्यतया दलदल में घास के झुरमुट में जमीन पर ही गड्ढे में एक बार में तीन या चार अंडे देते हैं अंडों का रंग भूरा होता है जिन पर भूरे रंग की चित्या होती है

May be an image of wading bird, nature and body of water

लोकेशन- नाजिम वाला तालाब गंगापुर शहर राजस्थान

फोटोग्राफर- डॉ मुकेश गर्ग बर्ड एंड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर

follow me on Instagram @thefocusunlimited

mail ID [email protected]

Facebook ID mukesh.garg3

website www.baatapnedeshki.in

2 Comments

  1. Pingback:नाजिम वाला तालाब में बड़ी तादाद में प्रवास कर रहे माइग्रेटरी बर्ड कॉमन ग्रीन शंक-Dr Mukesh Garg - Baat Apne Desh Ki

Leave a Reply