Login    |    Register
Menu Close

एक पत्थर की कहानी -कविता रचना

एक प्राकृतिक पत्थर जो मंदिर, नदी, रास्ते और पहाड़ से जुड़ी विविधता को दर्शाता है; आधा तराशा गया, आधा बिखरा हुआ।

पत्थर हूं मैं ,एक मामूली सा पत्थर हूं मैं ,
छोटा हूं या बड़ा हूं मैं ,एक मामूली सा पत्थर हूं मैं ।

रास्ते का पत्थर हूं मैं,2
कोई मुझे बिछाता है ,
कोई मुझे ठुकराता है ।

मंदिरों का पत्थर हूं मैं ,2
कोई मुझे पूजता है ,
कोई मुझसे कूटता है ।

नदियों का पत्थर हूं मैं ,2
कोई मुझे संभालता है,
कोई मुझे संवारता है ।

पहाड़ों का पत्थर हूं मैं ,2
कोई मुझे तराशता है ,
कोई मुझे बिखेरता है ।

विद्या पोखरियाल  स्वरचित रचना 
बैकुंठपुर छत्तीसगढ़

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *