Login    |    Register
Menu Close

नाजिम बड़ा तालाब पर बर्ड वाक सलतापूर्वक आयोजन -Nazim bala talab Gangapur city Bird walk

Gangapur city Bird walk Sunday at Nazim Bada Talab

नाजिम वाले तालाब पर आज गंगापुर सिटी बर्डवाचिंग बर्ड walk का सफल आयोजन किया गया गंगापुर सिटी बर्ड walk का उद्देश्य शहर वासियों को नाजिम वाले तालाब में बर्डवाचिंग के सेंटर को डेवलप करने के उद्देश्य से एक जागरूकता लाना है इस कार्यक्रम में नगर परिषद सभापति श्री शिवरतन जी अग्रवाल ने भाग लिया कार्यक्रम सुबह 7:30 बजे से 9:00 बजे तक रहा कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ मुकेश गर्ग थे जिन्होंने 3 महीने से इस नाजिम वाले तालाब में विदेशों से आए प्रवासी पक्षियों को बड़ी नजदीकी से देखा और कम से कम 50 से अधिक प्रवासी पक्षियों के निकट से फोटोग्राफ्स लिए उनकी जानकारी हासिल की और सोशल मीडिया पर वह जानकारी शेयर करके इस जगह के पोटेंशियल के बारे में बताया कि यह जगह अगर बर्ड वाचिंग सेंटर के रूप में डिवेलप की जाए तो यहां पर देश-विदेश से हजारों पक्षी विशेषज्ञ वन्य जीव प्रेमी और पक्षी प्रेमियों को आकर्षित किया जा सकता है और एक अच्छी खासी टूरिस्ट इंडस्ट्री यहां पर डिवेलप हो सकती है dr मुकेश ने बताया कि यह नाजिम वाला तालाब किसी भी प्रकार से वर्ल्ड फेम देव नेशनल पार्क से कम नहीं है यहां पर आने वाले पक्षियों के लिए प्रवास की समुचित सुविधाएं जैसे भोजन नेस्टिंग का स्थान आदि उपलब्ध है केवल आवश्यकता है तो सिर्फ उन्हें एक संरक्षण प्रदान करने की एक सुरक्षा प्रदान करने की इसके लिए अगर नगर परिषद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट बायोडायवर्सिटी डिपार्टमेंट सभी एकजुट होकर काम करें तो यह आने वाले दिनों में एक बहुत अच्छा बर्ड कंजर्वेशन सेंटर बर्ड नेशनल पार्क हो सकता है

May be an image of 9 people, people standing and sky

आज के कार्यक्रम में गंगापुर वासियों के प्रकृति प्रेमियों ने अच्छा उत्साह दिखाया काफी संख्या में वहां एकत्रित हुए और dr मुकेश का सहयोग देना मैं क्लब के उनके साथियों ने भी वहां चाय नाश्ते की व्यवस्था कि इसी के साथ ही मीडिया का भी पूर्ण सहयोग रहा सभी ऑडियो वीडियो एंड प्रिंट मीडिया कर्मी वहां मौजूद थे सभी ने ग्राउंड रिपोर्ट वहां से लेकर और अपने अपने चैनलों के माध्यम से इस कार्यक्रम का विस्तार जानकारी देश विदेश में पहुंचाई गयी

May be an image of bird, outdoors and text

डॉ मुकेश गर्ग ने बताया कि ऐसे वर्ड walk कार्यक्रम आगे भी आयोजित करते रहेंगे जिससे प्रकृति प्रेमियों को पर्यावरण के प्रति प्रेम जागृत हो पक्षियों के प्रति नेचर के प्रति लगाव महसूस हो और एक प्रकृति के अप्रतिम सौंदर्य को सभी महसूस कर सकें नगर परिषद सभापति श्री शिवरतन जी ने पूरे क्षेत्र का अवलोकन किया और जो समस्याएं इस क्षेत्र को डिवेलप करने में आ सकती है उनके बारे में पूरी जानकारी ली और यह वादा किया कि वह सभी संबंधित डिपार्टमेंट की एक कमेटी बनाकर और इस पर एक मास्टर प्लान बनाकर और इस महत्वपूर्ण योजना को अंजाम देंगेसबसे ज्यादा जरूरी जो स्टैंप है वह यह है कि वहां पर मछली का ठेका बंद किया जाए और उस पूरे एरिया को मार्ग किया जाए जो तालाब वाला एरिया है और उसे सिक्योर किया जाए जिससे वहां पर अतिक्रमण नहीं हो पानी के भराव का भी समुचित ध्यान दिया जाए और टूरिस्टो के लिए समुचित एप्रोच वाले मार्ग बनाए जाए

Location of Nazim Bala Talaab bypass road Gangapur city https://maps.app.goo.gl/Tu4sUXVpvKPyfGMLA

Location- Nazim Bala talaab Bypass road Gangapur city

All bird lovers, environment lovers, and nature lovers should visit this place once

Inbox me for the detail of your plan for a birding trip to this place

You can join me every Sunday morning from 7.30 to 9 AM

Location of Nazim Bala Talaab bypass road Gangapur city 322201

Dr Mukesh Gargbird and wildlife photographer

Conservationist

follow me on Instagram @thefocusunlimitedmail

ID [email protected]

Facebook ID mukesh.garg3

May be an image of 4 people, people standing and outdoors

Leave a Reply