शिव शून्यता में असीमितता , शक्ति प्रकृति में विलासिता,
एक अव्यक्त, दूसरी व्यक्त की परिपूर्णता।
जहाँ शिव समाधि में लीन, वहाँ शक्ति जीवन की धारा,
दोनों मिल जाएं तो बने, सृष्टि का अनमोल सार।
शिव का तांडव, शक्ति का नृत्य,
जीवन और मृत्यु के बीच, अद्भुत व्युत्पत्ति।
शिव अगर हैं निर्गुण, शक्ति सगुण का भास,
दोनों साथ में हों तो, हर दुख का हो विनाश।
शिव की तपस्या में, शक्ति की ममता,
एक अकेला नहीं, विलक्षण सामंजस्य और समता।
शक्ति की ऊर्जा से, शिव का आधार,
एक दूसरे में समाहित, ब्रह्मांड का संसार।
शिव ध्यान में अनंत, शक्ति कर्म में विश्रांत,
दोनों का मेल जब हो, जीवन बनेभव्यता का द्रष्टान्त ।
एक बिना दूसरे के, अधूरा हर एक कथानक,
शिव और शक्ति मिले तो, सम्पूर्ण ब्रह्मांड अभिव्यक्त।
इस सृष्टि के कण-कण में, शिव-शक्ति का वास,
एक दूसरे से अलग नहीं, है अनंत और अविनाश।
यही तो है विश्व का अद्भुत रहस्य,
शिव और शक्ति का एकत्व, जीवन की शाश्वत अभिव्यक्ति।

— डॉ. मुकेश ‘असीमित’
(लेखक, व्यंग्यकार, चिकित्सक)
निवास स्थान: गंगापुर सिटी, राजस्थान
पता -डॉ मुकेश गर्ग
गर्ग हॉस्पिटल ,स्टेशन रोड गंगापुर सिटी राजस्थान पिन कॉड ३२२२०१
पेशा: अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ
लेखन रुचि: कविताएं, संस्मरण, लेख, व्यंग्य और हास्य रचनाएं
प्रकाशित पुस्तक “नरेंद्र मोदी का निर्माण: चायवाला से चौकीदार तक” (किताबगंज प्रकाशन से )
काव्य कुम्भ (साझा संकलन ) नीलम पब्लिकेशन से
काव्य ग्रन्थ भाग प्रथम (साझा संकलन ) लायंस पब्लिकेशन से
अंग्रेजी भाषा में-रोजेज एंड थोर्न्स -(एक व्यंग्य संग्रह ) नोशन प्रेस से
–गिरने में क्या हर्ज है -(५१ व्यंग्य रचनाओं का संग्रह ) भावना प्रकाशन से
प्रकाशनाधीन -व्यंग्य चालीसा (साझा संकलन ) किताबगंज प्रकाशन से
देश विदेश के जाने माने दैनिकी,साप्ताहिक पत्र और साहित्यिक पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेख प्रकाशित
सम्मान एवं पुरस्कार -स्टेट आई एम ए द्वारा प्रेसिडेंशियल एप्रिसिएशन अवार्ड ”
मेरी व्यंग्यात्मक पुस्तकें खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें – “Girne Mein Kya Harz Hai” और “Roses and Thorns”
संपर्क: [email protected]
YouTube Channel: Dr Mukesh Aseemit – Vyangya Vatika
📲 WhatsApp Channel – डॉ मुकेश असीमित 🔔
📘 Facebook Page – Dr Mukesh Aseemit 👍
📸 Instagram Page – Mukesh Garg | The Focus Unlimited 🌟
💼 LinkedIn – Dr Mukesh Garg 🧑⚕️
🐦 X (Twitter) – Dr Mukesh Aseemit 🗣️