मंत्री जी  की चुनावी रैली –व्यंग रचना

डॉ मुकेश 'असीमित' May 11, 2024 Blogs 0

चुनावी माहौल अब अपने पूरे शबाब पर है। चारों ओर बस एक ही चर्चा की गूंज है - चुनाव! जहां देखो, वहां गरमा-गरम बहसें और चुनावी चर्चाएँ जारी हैं। गर्मी के तीखे तेवर भी इस उत्साह को कम नहीं कर पा रहे हैं। हर जगह, चाहे चाय के ठेले हों या मीटिंग रूम, हर किसी के होंठों पर चुनावी चर्चाओं के चटखारे हैं। आज मेरा शहर भी इसी उत्साह के सागर में डूबा हुआ है। मेरा शहर उन कुछ भाग्यशाली शहरों में से एक है जिसे भले ही शहरी मानदंडों पर खरा न उतरा हो, फिर भी उसे शहर कहा जाता है। नाम बड़े और दर्शन छोटे की यह कहावत यहाँ नहीं चलती, क्योंकि नाम के साथ अब काम भी बड़ा होना निश्चित है। आज शहर के लोग दुल्हन की तरह सजे इस शहर में खासे उत्साहित हैं। हर कोने पर बड़े बड़े बैनर, जिनमें राजनेताओं के आदमकद कटआउट और उनकी कंटीली मुस्कानें देखी जा सकती हैं। बड़े मंत्री जी, जो कि सत्तारूढ़ पार्टी से हैं, आज अपने चुनाव प्रचार के लिए यहाँ आने वाले हैं। हमारे सांसद तो पांच साल बाद ही दर्शन देते हैं, लगता है आज उनकी दर्शन की रस्म भी होगी।