तेरा लाल मां तुझे पुकारे ,
,टुक टुक राहे तेरी निहारे
मिट जाएंगे फिर अंधियारे
कर दो मां तुम वारे न्यारे,
तेरा लाल
जवा लाल फूलों की माला
लाल चुनरिया फल ले डाला
आओ कभी मां मेरे द्वारे ।
तेरा लाल….
अपने सभी नौ रूपों में आना ,
गणपति ,शारदे ,कार्तिक लाना
साथ हो तेरे डमरू वाले ।
तेरा लाल ….
भव्य लगे दरबार तुम्हारा ,
दीपक ,कुमकुम हलवा प्यारा
जो हम हो तेरे आंखों के तारे ,
कभी तो आना मेरे द्वारे ।
तेरा लाल …

Comments ( 2)
Join the conversation and share your thoughts
डॉ मुकेश 'असीमित'
3 months agothanks
Vidya Dubey
3 months ago🙏🙏