Login    |    Register
Menu Close

एक डॉक्टर की अंतर्वेदना-कविता-बात अपने देश की

एक अकेले डॉक्टर की छाया, हाथ में सर्जरी का औजार, पृष्ठभूमि में अस्पताल की हलचल, चेहरे पर थकान और उदासी, आँखों में अनकही वेदना।

एक डॉक्टर की अंतर्वेदना

हर दिन होता है सामना,

अस्पताल की गलियों में गूंजती चीखों से ,

बेजान बिस्तरों पर पड़े जिन्दा मुरझाए चेहरों से ,

समय की परछाइयों में गुम खुद के स्वप्न धवल ,

वेदना की धारा में बहते वे चक्षु अविरल ।

मेरे अंतःस्थल के कोने में अभी भी स्थिर अपलक ,

समाज की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प ,

कहलाऊ मैं जीवन रक्षक !

तभी तो सुननी है मुझे हर प्रार्थना हर उदगार ,

हर एक सिसकती उठती हुई पुकार,

में दिखता हूँ कभी कातर, कभी निस्तेज सा ,

कभी निराशा का समंदर लिए , कभी आशा की बूँदें पिए ।

श्वास-प्रश्वास के संघर्ष में उलझी हुई जिन्दगी,

मैं एक चिकित्सक, कोई है क्या मेरी भी वेदना का संहारक,

कोई तो हो मेरे भी दुखों का निवारक !

पर पीड़ा की करुना से मेरा दिल द्रवित और अशांत ,

पर स्वयं अपने ही ह्रदय की धड़कनों को,

शांत करने की कला से अज्ञात ।

ये सुई की नोक पर झूलती जिन्दगी ,

कभी रक्त, कभी आँसू, कभी हँसी,कभी मौत की खामोशी !

कभी असीम हर्ष , कभी असीम संताप ,

कभी खिलखिलाती हंसी , कभी विकट प्रलाप ।

कोई नहीं देखता मेरे हाथों में कांपती सर्जरी की छुरी,

हर कट में, हर टांके में, जीवन का नया अध्याय ढूंढती ,

पर कहीं गहरे में ,मानो जिंदगी अपनी राह ढूंढती ।

क्या कभी मेरे आशियाने में भी खुशी का दीप जलेगा ?

क्या कभी इन आँखों में भी सुकून सपन सजेगा ?

कभी इस दिल की थरथराहट थमेगी?

या हमेशा इसी युद्धभूमि में, पीड़ा की छाया में ही जिंदगी कटेगी?

‘असीमित’ , अथाह अंतर्वेदना की ख़ामोशी लिए ,

समाज की थोपी आशाओं की गर्मजोशी लिए |

जीवन और मृत्यु की अनंत लड़ाई में नहीं जाना है मुझे हार ,

बस कोई हो जो सुन ले मेरी अनसुनी पुकार।

स्वरचित –डॉ मुकेश “असीमित ‘

— डॉ. मुकेश ‘असीमित’

(लेखक, व्यंग्यकार, चिकित्सक)

निवास स्थान: गंगापुर सिटी, राजस्थान 
पता -डॉ मुकेश गर्ग 
गर्ग हॉस्पिटल ,स्टेशन रोड गंगापुर सिटी राजस्थान पिन कॉड ३२२२०१ 

पेशा: अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ 

लेखन रुचि: कविताएं, संस्मरण, लेख, व्यंग्य और हास्य रचनाएं

प्रकाशित  पुस्तक “नरेंद्र मोदी का निर्माण: चायवाला से चौकीदार तक” (किताबगंज प्रकाशन से )
काव्य कुम्भ (साझा संकलन ) नीलम पब्लिकेशन से 
काव्य ग्रन्थ भाग प्रथम (साझा संकलन ) लायंस पब्लिकेशन से 
अंग्रेजी भाषा में-रोजेज एंड थोर्न्स -(एक व्यंग्य  संग्रह ) नोशन प्रेस से 

गिरने में क्या हर्ज है   -(५१ व्यंग्य रचनाओं का संग्रह ) भावना प्रकाशन से 

प्रकाशनाधीन -व्यंग्य चालीसा (साझा संकलन )  किताबगंज   प्रकाशन  से 
देश विदेश के जाने माने दैनिकी,साप्ताहिक पत्र और साहित्यिक पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेख प्रकाशित 

सम्मान एवं पुरस्कार -स्टेट आई एम ए द्वारा प्रेसिडेंशियल एप्रिसिएशन  अवार्ड  ” 

📚 मेरी व्यंग्यात्मक पुस्तकें खरीदने के लिए लिंक पर क्लिक करें – “Girne Mein Kya Harz Hai” और “Roses and Thorns
Notion Press –Roses and Thorns

📧 संपर्क: [email protected]

📺 YouTube Channel: Dr Mukesh Aseemit – Vyangya Vatika
📲 WhatsApp Channelडॉ मुकेश असीमित 🔔
📘 Facebook PageDr Mukesh Aseemit 👍
📸 Instagram PageMukesh Garg | The Focus Unlimited 🌟
💼 LinkedInDr Mukesh Garg 🧑‍⚕️
🐦 X (Twitter)Dr Mukesh Aseemit 🗣️

1 Comment

  1. Pingback:हैप्पी डॉक्टर्स डे – व्यंग्य रचना - Baat Apne Desh Ki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *