Login    |    Register
Menu Close

ये बारिश की बूंदे-हिंदी कविता

An abstract painting of a woman standing under a tree during monsoon, as glowing raindrops fall around her like burning stars. The sky is blue and red, reflecting longing and sorrow. Flowers bloom nearby, but the woman looks distant, symbolizing waiting for her beloved who hasn’t come.

ये बारिश की बूंदे जला रही मेरा मन ,

अब तक नहीं आए मिलने , मेरे सजन।

फिर जवां हो गए ये पेड़ ये,पत्ते सारे,

उनसे मिलने आ गए हैं, बूंदे बने तारे ,

अब तक नहीं आए मिलने, मेरे सजन।

ये बारिश की बूंदे जला रही मेरा मन ।

बादल इन्द्रधनुष का सेहरा सजा रहा ,

बादल आसमान को ,धरती से मिला रहा ,

अब तक नहीं आए मिलने, मेरे सजन ।

ये बारिश की बूंदे जला रही मेरा मन ।

बगिया भी फूलो की खुशबू से भर गई ,

जो अपने प्रेमी भंवरे से, आज मिल गई,

अब तक नहीं आए मिलने, मेरे सजन ।

ये बारिश की बूंदे जला रही मेरा मन ।

ये जहरीली बूंदे मुझपे जो पड़ रही है ,

मेरी आंखों से ,जमीन पर उतर रही है ,

फिर भी नहीं आए मिलने, मेरे सजन ।

ये बारिश की बूंदे जला रही मेरा मन ।

~विद्या पोखरियाल स्वरचित रचना ✍️

बैकुंठपुर छत्तीसगढ़

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *