समय का पहिया चलता है ,
पल भर भी न ठहरता है ।
सूरज भी उसकी मुट्ठी में ,
चांद भी उसकी कस्ती में ,
हवा का रुख वो बदलता है ।
समय का पहिया चलता है ।।
समय से हम और आप हैं ,
समय से पुण्य और पाप हैं ,
बच कर कौन निकलता है ।
समय का पहिया चलता है ।।
समय ही जीवन सार है ,
समय से सपना साकार है ,
समय से मिले सफलता है ।
समय का पहिया चलता है ।।
राजा हो या रंक कोई ,
बांध सके न संग कोई ,
वो मुठ्ठी से रेत फिसलता है ।
समय का पहिया चलता है ।।
