जय छठ मैया!हर नागरिक को राष्ट्र के विकास की चेतना दें!
हे छठ मैया!सारे भक्तों को प्रकृति से प्यार करने की प्रेरणा दें!!
छठ मैया के प्रति श्रद्धा भक्ति का है यह दिव्य प्रकार!
धरती माता को प्रदूषण से बचाना हो आजीवन व्यवहार!!
हे छठ मैया!भारत के लोकतंत्र की प्रतिष्ठा और शक्ति बढ़ाएं!
देशद्रोहियों को कठोर दंड मिले!देशभक्त जन सेवक ही सत्ता पाएं!!
हे छठ मैया!महान सनातन संस्कृति की परंपरा का प्रकाश बढ़े!
सूरज की तरह सर्व हितार्थ तपने का राजनीति वालों पर पावन रंग चढ़े!!
जय छठ मैया!आपकी महिमा है अपरंपार!
युवा पीढ़ी में स्थापित हो सुदृढ़ देश प्रेम के संस्कार!!
छठ मैया की सेवा-पूजा से मिलता भक्ति भाव भरा कृपा प्रसाद!
जन जीवन में लहराए सुख संतोष!मिटे सारे अभाव और अवसाद!!
भारतीय सेना के शूरवीर सिपाहियों की वीरता पर छठ मैया है खूब राजी!
क्योंकि आतंकी पाकिस्तान के थोबडे पर ऑपरेशन सिंदूर की छाप लग रही एकदम ताजी!!
~प्रहलाद श्रीमाली
Comments ( 0)
Join the conversation and share your thoughts
No comments yet
Be the first to share your thoughts!