क्लब 91 द्वारा गणतन्त्र दिवस पर समर्पित देश भक्ति विडियो गीत

क्लब ९१ हमेशा से कुछ अलग हट कर करने का प्रयास करता रहता है.क्लब ९१ ने इस बार गणतंत्र दिवस के उप्लाख्य पर एक अनूठी पहल पेश की है.

सभी क्लब ९१ के सदस्योने अपने परिवार के साथ मिलकर एक देश भक्ति गीत ” आवाज दो हम एक है ” पर फिल्मांकन किया. मजेदार बात ये रही की पूरा फिल्मांकन छोटी छोटी क्लिप्स में किया गया जिनको क्लब ९१ के सदस्यों ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने घर या घर के पास की लोकेशन पर फिल्माया .

बाद में इन सभी क्लिप्स को जोड़ कर पूरे देश भक्ति गीत कि रचना की और इसे गणतन्त्र दिवसकी पूर्व संध्या पर youtube पर रिलीज़ किया गया

रिलीज़ के मौके पर क्लब ९१ द्वारा एक औपचारिक कार्यक्रम फब्बारे चौक पर रखा जहा पर नगर परिषद् सभापति शिवरतन जी अग्रवाल ने बटन दबाकर विडियो को रिलीज़ किया मौके पर सभी क्लब ९१ के सदस्य एक साथ गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर एकत्रित होकर इस विडियो गीत को रिलीज़ पर अपनी खुशी जाहिर क्र रहे थे

सभी क्लुब९१ के सदस्यों ने इस विडियो सोंग को बनाने में अपना योगदान दिया. विडियो सन्देश में क्लब ९१ के बाहर रहने बाले सदस्य भी शामिल हुए

विडियो सन्देश में विबिधता में एकता और देश हित के लिए हम सभी एक जुट है इस प्रकार का संदेश देने का प्रयास किया गया

क्लब ९१ ने बताया की आगे भी इस प्रकार की सामजिक और राष्ट्रिय भावनाओं से ओतप्रोत कार्यक्रमों में क्लब ९१ अपनी भागीदारी निभाता रहेगा

Join Free marketplace for online selling and buying anything froem anywhere
Join Free marketplace for online selling and buying anything froem anywhere

डॉ मुकेश 'असीमित'

डॉ मुकेश 'असीमित'

लेखक का नाम: डॉ. मुकेश गर्ग निवास स्थान: गंगापुर सिटी,…

लेखक का नाम: डॉ. मुकेश गर्ग निवास स्थान: गंगापुर सिटी, राजस्थान पिन कोड -३२२२०१ मेल आई डी -thefocusunlimited€@gmail.com पेशा: अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ लेखन रुचि: कविताएं, संस्मरण, व्यंग्य और हास्य रचनाएं प्रकाशित  पुस्तक “नरेंद्र मोदी का निर्माण: चायवाला से चौकीदार तक” (किताबगंज प्रकाशन से ) काव्य कुम्भ (साझा संकलन ) नीलम पब्लिकेशन से  काव्य ग्रन्थ भाग प्रथम (साझा संकलन ) लायंस पब्लिकेशन से  अंग्रेजी भाषा में-रोजेज एंड थोर्न्स -(एक व्यंग्य  संग्रह ) नोशन प्रेस से  –गिरने में क्या हर्ज है   -(५१ व्यंग्य रचनाओं का संग्रह ) भावना प्रकाशन से  प्रकाशनाधीन -व्यंग्य चालीसा (साझा संकलन )  किताबगंज   प्रकाशन  से  देश विदेश के जाने माने दैनिकी,साप्ताहिक पत्र और साहित्यिक पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेख प्रकाशित  सम्मान एवं पुरस्कार -स्टेट आई एम ए द्वारा प्रेसिडेंशियल एप्रिसिएशन  अवार्ड  ”

Comments ( 0)

Join the conversation and share your thoughts

No comments yet

Be the first to share your thoughts!