Lions Club Sarthak, taking yet another commendable initiative in public interest, organized a CPR (Cardio Pulmonary Resuscitation) and Basic Life Support training camp on Monday at the DS Science Academy Institute located in the RICO Industrial Area campus.
The program coordinator and chief trainer Dr. Ravi Gupta informed that the session was held from 5 PM to 6 PM and saw enthusiastic participation from over 300 students of classes 11 and 12 of the institute.
Using audio-visual aids and a live demonstration, students were given detailed guidance on:
- When and when not to administer CPR in real-life situations.
- Safe transportation of the patient during emergencies.
- Airway maintenance and correct positioning of the head and neck.
- The proper technique for giving CPR.
- How to call for help and the further course of action.
During the session, all student queries and doubts were addressed satisfactorily.
On this occasion, Mr. Arvind, Manager of DS Institute, expressed gratitude to the entire Lions Club Sarthak team. Present at the event were Club President Lion Anil Todwal, Dr. Santosh Bhandari, Mukesh Gupta, Sameer Vishwas, Rajesh Mangal, and several other members.
लायन्स क्लब सार्थक द्वारा CPR प्रशिक्षण शिविर का सफल आयोजन
लायन्स क्लब सार्थक ने जनहित में एक और सराहनीय पहल करते हुए, सोमवार को डी.एस. साइंस एकेडमी इंस्टिट्यूट के रिको इंडस्ट्रियल क्षेत्र स्थित कैंपस में सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया।
कार्यक्रम के संयोजक एवं मुख्य प्रशिक्षक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि यह सत्र शाम 5 बजे से 6 बजे तक चला, जिसमें इंस्टिट्यूट के कक्षा 11वीं और 12वीं के 300 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
ऑडियो-वीज़ुअल माध्यम और लाइव डेमो के ज़रिये विद्यार्थियों को विस्तृत रूप से बताया गया कि—
- सीपीआर कब और किन परिस्थितियों में देना चाहिए और कब नहीं।
- आपात स्थिति में रोगी का सुरक्षित परिवहन कैसे करें।
- एयरवे का मेंटेनेंस और सिर व गर्दन की सही पोज़िशन।
- सीपीआर देने की सही तकनीक।
- मदद के लिए अलर्ट करने तथा आगे की कार्यवाही की प्रक्रिया।
सत्र के दौरान विद्यार्थियों के प्रश्नों और जिज्ञासाओं का भी संतोषजनक उत्तर दिया गया।
कार्यक्रम में डी.एस. इंस्टिट्यूट के मैनेजर अरविंद जी ने लायन्स क्लब सार्थक की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन अनिल टोडवाल, डॉ. संतोष भंडारी, मुकेश गुप्ता, समीर विश्वास, राजेश मंगल सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
nice initiative