Login    |    Register
Menu Close

Lockdown Hope (2020) – Anupam Pal

Lock down hope (2020)-Anupam Pal

आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी की त्रासदी से जूझ रहा है तो हम कलाकारों के ऊपर भी एक सामाजिक जिम्मेदारी है की हम अपनी कला के जरिये लोगो को इस महामारी की त्रासदी और इसके वचाब के उपायों के बारे में आम जन को सचेत और सजग करे. मैंने अपनी इस कलाकृति में दर्शाया है की कैसे कोरोना महामारी ने पूरे विशब को जकड रखा है | तमाम प्रयासों के बाबजूद भी इस महामारी के तेजी से फैले संक्रमण को रोकना मूश्किल हो रहा है | कई देशो में हजारो लोग काल कलवित हो गये है. पूरा विश्ब त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है. मानव जो अपने आपको बुद्धिमान और चतुर समझता है आज इस महामारी के आगे विबश है और साथ ही मूक पशु पक्षी भी इस त्रासदी का शिकार हो रहे है.
देशो की अर्थ्व्यबस्था चौपट हो रही है. इस समय डॉक्टर्स भी अपना पूरा श्रम इस बीमारी से लोगो को बचाने में लगे हुए है स्टॉक एक्सचेंज सूचकांक लगातार गिरते जा रहे है। इस संकट की घड़ी में भारत में लॉकडाउन की स्थिति, स्वास्थ्य दिशानिर्देशों व लक्ष्मणरेखा का अनुपालन करती जनता हालात में तीव्र सुधार होने की आशा जगाती है।
में आप सभी के स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना करते हुए इस्वर से प्रार्थना करता हु की जल्द से जल्द इस संकट की घडी से हमे उबारे 

Introduction of author-

Anupam Pal, a 29Th -year-old renowned artist from Jamshedpur, Jharkhand has reached at self-actualization level while other youngsters at this age are just dreaming what they want to achieve in life. With the magic of his brushstrokes, Anupam Pal has already gained tremendous appreciation at state level & now getting recognition from Art Lovers All Over The World. Today, you will find his paintings in most of the Famous Art Galleries of India.

Anupam pal considers art to be a bouquet of emotions communicated using colours and free-flowing brushstrokes. Influenced by the culture and tradition of India, Anupam Pal uses bold colour to highlight subtle values. His paintings are known for their striking visual impact. 

2 Comments

  1. Pingback:"दौलत" Doulat Hindi Poem by Mahadev Premi - Baat Apne Desh Ki

  2. Pingback:कोरोना काल मे उम्मीद भरा ये गाना - Baat Apne Desh Ki

Leave a Reply