Login    |    Register
Menu Close

साथ देना तू मेरा-शिव भजन

एक भक्त शिव के चरणों में बैठा प्रार्थना कर रहा है, पीछे ध्यानमग्न शिव की मूर्ति, चारों ओर हल्का उजाला और भक्ति का भाव।

साथ देना तू मेरा ,
भोले साथ देना तू मेरा ।

जो भी तेरे शरण में आए,
उसका दुख तू ही हर जाए,
दूर करे तू अंधेरा —-
साथ देना तू मेरा,
भोले साथ देना तू मेरा ।

तू ही मुझे दुनिया में लाया,
तू ही मेरा भाग्य बनाया,
मेरा सुख और दुख भी तेरा —-
साथ देना तू मेरा ,
भोले साथ देना तू मेरा ।

सब ने मुझसे ,किया किनारा,
तू ही मेरा बना सहारा,
नाम जपूं मैं तेरा —-
साथ देना तू मेरा ,
भोले साथ देना तू मेरा ।

विद्या पोखरियाल स्वरचित रचना ✍️
बैकुंठपुर छत्तीसगढ़

Spread the love

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *