साथ देना तू मेरा ,
भोले साथ देना तू मेरा ।
जो भी तेरे शरण में आए,
उसका दुख तू ही हर जाए,
दूर करे तू अंधेरा —-
साथ देना तू मेरा,
भोले साथ देना तू मेरा ।
तू ही मुझे दुनिया में लाया,
तू ही मेरा भाग्य बनाया,
मेरा सुख और दुख भी तेरा —-
साथ देना तू मेरा ,
भोले साथ देना तू मेरा ।
सब ने मुझसे ,किया किनारा,
तू ही मेरा बना सहारा,
नाम जपूं मैं तेरा —-
साथ देना तू मेरा ,
भोले साथ देना तू मेरा ।
विद्या पोखरियाल स्वरचित रचना ✍️
बैकुंठपुर छत्तीसगढ़

Bahut hu badhiya
abhaar