लायंस क्लब सार्थक का ‘पशु–पक्षी सेवा दिवस’: करुणा, संवेदना और सेवा का जीवंत उत्सव

डॉ मुकेश 'असीमित' Oct 6, 2025 News and Events 0

लायंस क्लब इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233E-1 के “सेवांकुर सेवा सप्ताह” के तहत लायंस क्लब सार्थक ने पशु-पक्षी सेवा दिवस मनाया। गायों को चारा, बंदरों को केले और पक्षियों को चुग्गा खिलाकर सदस्यों ने जीवों के प्रति करुणा और संवेदना का संदेश दिया। इस अवसर पर कई गणमान्य लायंस सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने सेवा को संस्कार बनाने का संकल्प लिया।