“केशरिया परिधान”
कुण्डली 6चरण
केशरिया परिधान लखि,हर विपक्षी वेहाल,
राज नीति कैसे चले,लेय वाल से खाल,
लेय वाल से खाल,देख इस को पहिचानो,
दिखे देश का भक्त,इसे आतंकी मानो,
“प्रेमी”धारा लगा,कोई कैसे भी तरियां,
चाहे हो निर्दोष,लाल कर दो केशरिया।
रचियता- महादेव “प्रेमी”
अगर आप पहेलिय पढने में या बूझने में रूचि रखते है तो मेरे द्वारा संकलित पहेली संग्रह बुझोबल एक बार जरूर मंगवाए.

Browse stone, metal, clay,woodcraft products with an unbeatable price
Comments ( 0)
Join the conversation and share your thoughts
No comments yet
Be the first to share your thoughts!