Login    |    Register
Menu Close

कोरोना काल मे उम्मीद भरा ये गाना

कहा तक ये मन के अँधेरे छलेंगे

आज जब कोरोना रूपी महामारी में सभी जगह निरशा और अनिष्चितता का अंधेरा छाया हुआ है। ऐसे में एक पुरानी फ़िल्म बातो बातो में का यह गाना शायद आपको जरूर एक आशावान ऊर्जा से भर देगा।

आप इस गाने को एक बार अवश्य सुने । आप इसे खुद भी गुनगुनाये।

मेरा दावा है यह गाना एक आशा की किरण ,उम्मीद की रोशनी जरूर जगायेगा।

गाना / Title: कहाँ तक ये मन को अंधेरे छलेंगे – kahaaN tak ye man ko andhere chhalenge

चित्रपट / Film: बातों बातों में-(Baaton Baaton Mein)

संगीतकार / Music Director: Rajesh Roshan

गीतकार / Lyricist: Yogesh
गायक / Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar)

Lockdown Hope (2020) – Anupam Pal

कहाँ तक ये मन को अंधेरे छलेंगे
उदासी भरे दिन कभीं तो ढलेंगे

कभी सुख कभी दुख, यही ज़िंदगी हैं
ये पतझड़ का मौसम घड़ी दो घड़ी हैं (२)
नये फूल कल फिर डगर में खिलेंगे
उदासी भरे दिन कभीं तो ढलेंगे

भले तेज कितना, हवा का हो झोंका
मगर अपने मन में तू रख ये भरोसा (२)
जो बिछड़े सफ़र में तुझे फिर मिलेंगे
उदासी भरे दिन कभीं तो ढलेंगे

कहे कोई कुछ भी, मगर सच यही है
लहर प्यार की जो कभीं उठ रही है (२)
उसे एक दिन तो किनारे मिलेंगे
उदासी भरे दिन कभीं तो ढलेंगे

गाने का विडियो देखे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *