साईं हिंदी कविता by Mahadev “premi”

आज मेरी कविता साईं इस संसार के छल कपट मोह माया के जाल में फंसे हुए इंसान की तरफ इंगित करती है. की कैसे इस संसार के मोहजाल में अपनी स्वार्थ सिद्धि में इंसान अपने सही मूल्यों को भूलता जा रहा है

“सांई”
साईं इस संसार में ,मतलब के सब लोग,
स्वारथ सिद्धी हो गयीं,भूल गये संयोग,

भूल गये संयोग,यार मुख सो नहिं वोले,
पैसा जब तक पास,वांह गल में ही डोले,

“प्रेमी”कलयुग माहि, भरोसा कर नहिं भाई,
सवै कुओं में भांग ,घुली इस जग में सांई।

रचियता -महादेव प्रेमी

अगर आपको मेरी कविता अछि लगी हो तो कृपया अपने भावो से हमे कमेंट बॉक्स में लिखकर अवगत कराये.

अगर आप पहेलियो बुझाने में या पढने में रूचि रखते है यो मेरे द्वारा रचित औउर संकलित यहाँ पुस्तक जरूर मंगवाए

Boojhobal (बूझोबल)- A collection of interesting and enlightening original puzzles

Mahadev Prashad Premi

साहित्यिक नाम-महादेव प्रेमी जन्म स्थान-ग्राम परीता स्थाई पता- संजय कालोनी…

साहित्यिक नाम-महादेव प्रेमी जन्म स्थान-ग्राम परीता स्थाई पता- संजय कालोनी गर्ग होस्पीटल गंगापुर सिटी ,स0 मा0 (राज0)322201 मोबाईल 9667627720 संप्रति:चिकित्सा कर्मी कार्य क्षेत्र:चिकित्सा कार्य लेखन विधा-गजल,गीत,कविता और पहेली लेखन आदि प्रकाशन:(1)”बूझोबल” पहेली संग्रह प्राप्त सम्मान:कई सामाजिक व साहित्यिक सम्मान प्राप्त लेखनी उद्देश:सामाजिक विसंगतियों पर लिखना प्रेरणा पुञ्ज:स्वयम एवम अन्य लेखक रुचियां: साहित्य लेखन/अध्यापन

Comments ( 0)

Join the conversation and share your thoughts

No comments yet

Be the first to share your thoughts!