याद आ रही है जयपुर की वो शाम !

पंडित की कुल्फी , लाला की पताशी , मुरली का पान , जयपुर वालो के दिल मे ऐसे कई नाम !
संपत की कचोरी , सम्राट का समोसा , मानसरोवर से आते लोग, खाने स्वामी का डोसा !
ब्रजवासी की पताशी से बनती कंवर नगर कि शाम , अनु पान वाले का चॉकलेट वाला पान !
भगत जी के लड्डू , ईश्वर की गजक , मन में उठ रही है हलकी सी कसक!
ट्रांस से माहौल की राजापार्क की शाम , मोमोज , टिक्का , पास्ता , वो कारो में लगते जाम !
नमो चाय पे बैठे ढेरो नौजवान , याद आ रही जयपुर की वो शाम !
रिची रिच का रोल , जगह जगह पर मिलती बेड़ई पुड़ी गोल गोल !
स्टेचू की कॉफी , गुलाब जी की चाय , अंकुरित कचोरी , फिर कैसे रुका जाए !
गम में , खुशी में , नाहरगढ़ पे कुच !
देर रात को तफरी , हाल-ऐ-दिल मत पूछ !
पड़ाव पे टकराते जाने कितने जाम , याद आ रही है जयपुर की वो शाम !
सी स्कीम में उमड़ता , धड़कते दिलो का सैलाब , तरह तरह की मैगी , वो बेफिजूल की बात!
ढूंढ रही है आंखे, वो हुजूम बेमिसाल, वो दोस्तो की महफ़िल , शहर की वो चाल
जयपुर वालो की दिल में ऐसे कई नाम !

याद आ रही है जयपुर की वो शाम !

source-Unknown

CANVAS AND PAPER PRINTS OF DIGITAL ARTWORK
CANVAS AND PAPER PRINTS OF DIGITAL ARTWORK
डॉ मुकेश 'असीमित'

डॉ मुकेश 'असीमित'

लेखक का नाम: डॉ. मुकेश गर्ग निवास स्थान: गंगापुर सिटी,…

लेखक का नाम: डॉ. मुकेश गर्ग निवास स्थान: गंगापुर सिटी, राजस्थान पिन कोड -३२२२०१ मेल आई डी -thefocusunlimited€@gmail.com पेशा: अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ लेखन रुचि: कविताएं, संस्मरण, व्यंग्य और हास्य रचनाएं प्रकाशित  पुस्तक “नरेंद्र मोदी का निर्माण: चायवाला से चौकीदार तक” (किताबगंज प्रकाशन से ) काव्य कुम्भ (साझा संकलन ) नीलम पब्लिकेशन से  काव्य ग्रन्थ भाग प्रथम (साझा संकलन ) लायंस पब्लिकेशन से  अंग्रेजी भाषा में-रोजेज एंड थोर्न्स -(एक व्यंग्य  संग्रह ) नोशन प्रेस से  –गिरने में क्या हर्ज है   -(५१ व्यंग्य रचनाओं का संग्रह ) भावना प्रकाशन से  प्रकाशनाधीन -व्यंग्य चालीसा (साझा संकलन )  किताबगंज   प्रकाशन  से  देश विदेश के जाने माने दैनिकी,साप्ताहिक पत्र और साहित्यिक पत्रिकाओं में नियमित रूप से लेख प्रकाशित  सम्मान एवं पुरस्कार -स्टेट आई एम ए द्वारा प्रेसिडेंशियल एप्रिसिएशन  अवार्ड  ”

Comments ( 0)

Join the conversation and share your thoughts

No comments yet

Be the first to share your thoughts!